CM Corner

उत्तराखंड: सरकार ने जारी किया लिंक, घर आने के लिए करें आवेदन

देहरादून:दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों के घर लाने के संबंध में बुधवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया थे। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने काम शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से एक लिंक तैयार किया गया है, जिसमें देश के किसी भी कौने से उत्तराखंड के रहने वाले घर वापस आने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि जो लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं वह घर वापस आना चाहते हैं तो वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक भी शेयर किया है। जिस पर क्लिक कर दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग घर आने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें

गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दूसरी जगह फंसे लोगों को वापस लाने के लिए उनका मेडिकल चैकअप होगा। उन्हें अगर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है तो सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। लोग अपने-अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा। मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि ट्रांसपोर्ट के लिए बस चलाई जाएगी। बस के भीतर बैठाए जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जब कोई शख्स अपने लोकेशन तक पहुंच जाएगा तो वहां की लोकल हेल्थ अथॉरिटी उस पर नजर बनाए रखेंगी। जब तक इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन की जरूरत न हो उन्हें होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा।

To Top
Ad