Uttarakhand News

कोच बनने से पहले ही वसीम जाफर ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों को दिया था गुरू मंत्र

हल्द्वानी: एक इंटरव्यू में उत्तराखंड के लिए पहले सीजन में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज और सौरभ रावत ने बताया था कि मैच के बाद वसीम जाफर ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों को खास टिप्स दी। दोनों खिलाड़ियों ने बताया था कि वसीम जाफर ने हम सभी से कहा कि क्रिकेट खेलने के लिए सभी को अन्य चीजों से समझौता करना पड़ेगा। किसी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट से बढ़कर कुछ नहीं होना चाहिए। क्रिकेट खेलने के लिए जो चीज छोड़ सकते हो तो छोड़ दो, तभी आप एक कामयाब खिलाड़ी बन सकते हैं।

करीब दो साल पहले उत्तराखंड टीम रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ नॉक आउट खेलने उतरी थी। टीम को उस मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में वह कामयाब रही थी। पहली बार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली उस उत्तराखंड की टीम की हर किसी ने तारीफ की थी। उत्तराखंड के लिए उस मुकाबले में सौरभ रावत ने शानदार शतक जड़ा था। इसके अलावा अवनीश सुधा, करणवीर कौशल और वैभव पवार फिफ्टी जमाने में कामयाब हुए थे। इस में मुकाबले में विपक्षी टीम के बल्लेबाज वसीम जाफर ने 206 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच के खत्म होने के बाद वसीम जाफर उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से बात करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने खिलाड़ियों से को खास टिप्स दिए थे।

दो साल बाद यही बल्लेबाज उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच बने हैं। सोमवार को सीएयू ने सीनियर उत्तराखंड टीम के कोच के रूप में वसीम जाफर को नियुक्त किया है। वसीम जाफर भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। वो घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे है। मार्च 2020 में उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। उनका अनुभव उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आगामी सीजन में काफी मदद करने वाला है।

To Top