Uttarakhand News

उत्तराखंडः कांग्रेस विधायक राजकुमार कोरोना पॉजिटिव,कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

उत्तराखंडः कांग्रेस विधायक राजकुमार कोरोना पॉजिटिव,कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के एक और विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक राजकुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजकुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की टीम विधायक के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है।

बता दें कि कांग्रेस के विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को उन्हें राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुरोला विधायक राजकुमार को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया था, जहां फ्लू ओपीडी में डॉक्टर ने उनकी प्राथमिक जांच की। प्राथमिक जांच में कोरना से मिलते जुलते लक्षण पाए जाने पर डॉक्टरों ने उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा। गुरुवार को विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पुरोला विधायक राजकुमार ने 14 जुलाई को नौगांव में एक पुल का शिलान्यास किया था। 17 जुलाई को विधायक राजकुमार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर हुए जुलूस प्रदर्शन और सभा में भी शामिल हुए थे। ये सभा नौगांव और पुरोला में आयोजित हुई थी। और इस सभा में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं थी। 18 जुलाई को विधायक राजकुमार देहरादून चले गए। अब वो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन पुरोला, नौगांव और बड़कोट में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है। 8 जुलाई के बाद यमुना घाटी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़े हैं। इसलिए प्रशासन अब उन लोगों को खोज रहा है, जो विधायक राजकुमार के संपर्क में रहे हैं। 

To Top