Uttarakhand News

कोरोना से उत्तराखंड को राहत नहीं, नैनीताल में 5 और हरिद्वार में एक POSITIVE

कोरोना वायरस की नजर से उत्तराखंड के लिए लगातार बुरी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी बुलेटिन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में  शनिवार को छह और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ अब कोरोना पॉजिटिव मरीजो की  संख्या 22 हो गई है।

हरिद्वार जिले में भी कोरोना के मरीज का पहला मामला सामने आया है।  रुडकी के सिविल अस्पताल में भर्ती जमाती में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अन्य 5 सभी कोरोना के मरीज नैनीताल जिले के हैं।  दो दिन में 12 संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में जो भी सामने आए हैं उनमें से अधिकतर तब्लीगी जमात से जुडे रहे हैं। इस कहर को रोकने के लिए विभाग संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है। उनके संपर्क में आने वाले सभी को क्वारंटीन में रख दिया है।

राज्य में अब तक 11 मामले देहरादून, 1 पौड़ी, 4 ऊधमसिंह नगर, 1 हरिद्वार और 5 नैनीताल से सामने आए हैं। राज्य में अभी तक 882 सैंपल लिए गए हैं। 724 नेगेटिव मामले हैं और 136 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में 138 लोगों को हॉस्पिटल के ISOLATE वार्ड में भर्ती कराया जा चुका है।

To Top