Uttarakhand News

कोरोना वायरस के चलते शहर में 140 बसों के संचालन पर रोक, प्लेटफार्म टिकट बढ़ा

देहरादून: कोरोना वायरस का डर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस ने 150 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस का असर बाजार में भी दिखने लगा है। सबसे ज्यादा पर्यटन को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोग बसों और ट्रेन में सफर करने से दूर भाग रहे हैं। परिवहन निगम के आंकड़े इन्हें सच साबित कर रहे हैं। बीते तीन दिनों के भीतर पूरे राज्य में यात्रियों की संख्या में 50 हजार कम हो गई है। देहरादून आईएसबीटी से यात्रियों की संख्या में 20 हजार की कमी आयी है। कोरोना वायरस के चलते राज्य में 140 बसों के संचालन रोक दिया गया है। खबर के अनुसार आईएसबीटी से 50 बसों का संचालन ठप कर दिया गया है। इनमें 15 वाल्वो व 13 हाईटेक बसें शामिल हैं।

बता दें कि वैसे निगम की बसों में पहले औसतन प्रतिदिन एक लाख यात्री सफर करते थे, लेकिन कोरोना के बाद यह संख्य़ा 50 प्रतिशत कम हुई है। उत्तराखंड परिवहन निगम को प्रतिदिन औसतन 50 लाख का नुकसान हो रहा है। चालकों-परिचालकों को यात्रियों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है ।

ऐसे केवल बसों में नहीं है। कोरोना ने ट्रेन यात्रा को भी चौपट कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कड़े फैसले लिए हैं। प्लेटफॉर्म में लोग टाइम बर्बाद ना करें और उन्हें भीड़ से दूर रखा जाए इसके लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात 12 बजे से प्लेटफार्म टिकट 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। रेलवे ने 18 मार्च की रात 12 बजे से मुरादाबाद मंडल के उत्तराखंड में पड़ने वाले देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश स्टेशन पर भी 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। यह व्यवस्था अगले महीने 15 अप्रैल तक लागू रहेगी। वहीं प्लेटफॉर्म टिकट ले रहे हैं लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेनों को सेनेटाइज कर रवाना किया जा रहा है। इसके अलावा स्टॉल, स्वचालित सीढ़ियों और लिफ्ट आदि को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। प्लेटफार्म को क्लोरीन से धोया जा रहा है।

टिकट वितरण के आधार पर हरिद्वार को एनएसजी टू और देहरादून व ऋषिकेश को एनएसजी थ्री श्रेणी में रखा गया है। देहरादून के स्टेशन निदेशक गणेश चंद्र ठाकुर का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और बचाव के हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। कई बार यात्रियों को छोड़ने के लिए ज्यादा संख्या में उनके परिचित भी पहुंचते हैं। इसकों कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्लेटफार्म टिकट दो घंटे के लिए मान्य होता है। यात्रियों को इसे लेकर एनाउंसमेंट सिस्टम से भी जागरूक किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देहरादून से रवाना होने वाली ट्रेनों से यात्रियों की संख्या कम हो गई है। बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस में लगभग 400 ही यात्री गए, जबकि 300 से अधिक सीटें खाली थी।

To Top