Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में मिले कोरोना वायरस के तीन नए मरीज,नैनीताल जिला भी शामिल

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना वायरस के तीन नए मरीज,नैनीताल जिला भी शामिल

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। ये मामले उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल जिले के हैं। देहरादून में सामने आए मामले में 36 वर्षीय पीडित मुंबई से लौटा था। उसके सैंपल ऋषिकेश एम्स भेजे गए थे जो पॉजिटिव आए हैं। दूसरा मामला नैनीताल जिले का है। 20 वर्षीय युवती नई दिल्ली से लौटी थी। उसके सैंपल की जांच वायरोलाजी लैब भेजे गए थे और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरा मामला उत्तरकाशी जिले का है। 26 वर्षीय युवक गुरुग्राम से लौटा था। उसके सैंपल ऋषिकेश एम्स भेजे गए थे जहां वो संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 96 पहुंच गया है।

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 16,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 20 और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आया है।उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।

To Top