Uttarakhand News

उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना संक्रमण की संख्या, टिहरी गढ़वाल में मिले पांच संक्रमित

उत्तराखंड:कोरोना वायरस मुक्त नहीं रहा टिहरी, अभी-अभी सामने आया है नया केस

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ बढ़ रहे हैं। राज्य में अभी-अभी कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आए हैं और कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 126 हो गई है। कोरोना वायरस ने आज उत्तराखंड के एक अन्य जिले को अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया। टिहरी से बुधवार को कुल 5 मामले सामने आ चुके हैं। दोपहर 2:00 बजे स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के बाद 6 मामले और देर रात तक सामने आए, जिनमें एक उत्तरकाशी और 5 टिहरी जिले में पॉजिटिव मरीज मिले। अब उत्तराखंड में चंपावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ ही ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। बुधवार की बात करें तो उत्तराखंड में 15 मामले सामने आ गए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल आंकड़ों पर नजर डाले तों अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 03,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 08, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 25,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 27 और उत्तरकाशी 4 , टिहरी 4, चमोली 1और बागेश्वर दो मामले सामने आए हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5611 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 पहुंच गई है। एक दिन में 140 लोगों की मौत के साथ ही अब देश में कुल 3303 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं। देश में महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां पीड़ितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 76 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1325 हो गई है।

To Top