Nainital-Haldwani News

कोरोना के कारण हल्द्वानी से नहीं चलेगी ये ट्रेन, 31 मार्च तक कैंसल

हल्द्वानी: कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसमें सरकार को घाटा जरूर हो रहा है लेकिन यह घटा जिंदगी से बड़ा नहीं है। यात्रा कर रहे है लोगों की चिंता सबसे ज्यादा प्रशासन को हैं। उत्तराखंड घूमने पहुंचे सैलानी असमंजस में है। वह घर लौटना चाहते है लेकिन यात्रा के दौरान कोरोना का डर उन्हें सता रहा है।

बुधवार को चिली और स्पेन की दो महिला पर्यटकों को लोहाजंग में ही रोक दिया गया है। लोहाजंग के चौकी प्रभारी राजेंद्र गैरोला ने बताया कि लोहाजंग में स्पेन की रूबी और चिली की कैथी लोहाजंग में निजी लॉज में रहती हैं। कैथी और रूबी दोनों 29 नवंबर 2019 को भारत आई थीं। कैथी एक फरवरी को लोहाजंग पहुंचीं जबकि उनकी साथी स्पेन की रूबी 9 मार्च को ऋषिकेश से लोहाजंग आईं।  लोगों को भीड़भाड़ से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

इसी क्रम में रेलवे ने देहरादून से काठगोदाम तक चलने वाली दून नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस को 21 मार्च से 31 मार्च तक कैंसिल करने का फैसला किया है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने 15059/15060 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस, 15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस, 14555/14556 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस, 12527/12528 रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस और 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस को 31 मार्च तक निरस्त कर दिया है। यह आदेश बुधवार देर रात को जारी किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनंसपर्क अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।

To Top