Uttarakhand News

नए मामले के सामने आने के बाद इन 4 कॉलोनियों में एंट्री बैन

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए हैं। देहरादून में संक्रमितों की संख्या अब 18 हो गई है। इन्हें सुद्धोवाला स्थित सेंटर में क्वारंटीन में रखा गया था। सैंपल जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने पर चारों संक्रमित मरीजों को दून अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।  बता दें कि प्रदेश में कुल 31 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 24 मरीज जमाती हैं।  देहरादून के अलावा  अल्मोड़ा में 1, हरिद्वार में 1, नैनीताल जिले में 6, पौड़ी में 1 और उधमसिंहनगर जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान अब तक हुई है। 

राजधानी में लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता पैदा कर दी है। जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भगत सिंह कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी और कारगी ग्रांट स्थित बस्ती में आवाजाही नियंत्रित करने के बाद रविवार को तीनों ही जगह को सील कर दिया गया। वहीं लक्खीबाग की मुस्लिम कॉलोनी को भी सोमवार को सील कर दिया गया है। क्षेत्रों की लगभग दस हजार की आबादी अब अपने घरों में बंद है। साथ ही रुड़की के पनियाला गांव में भी जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को सील कर दिया है।

बता दें कि सोमवार को मिले 5 पॉजिटिव केस में एक अल्मोड़ा जिले में और चार देहरादून जिले में हैं। मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश से कुल 103 कोरोना संक्रमण के सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इसमें 98 सैंपल नेगेटिव पाए गए।  उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश के बाद जमात में गए लोग खुद सामने आ रहे हैं।  उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर वो खुद से बाहर नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होगा।

To Top
Ad