Uttarakhand News

उत्तराखंड में आरोग्य सेतु एप से ट्रेस हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज

सरकार ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप को लॉच किया था। यह एक ट्रेसिंग एप है जिसमें लोगों को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री डालनी है। इसके जरिए कोरोना संक्रमित को ट्रेस किया जा सकता है। उत्तराखंड के सितारगंज में मंगलवार को आरोग्य सेतु एप के जरिए एक कोरोना संक्रमित मरीज ट्रेस हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चिकित्साधीक्षक ने एप एजेंसी से ट्रेस हो रहे कोरोना पॉजिटिव की डिटेल मांगी है।

खबर के मुताबिक मंगलवार को नगर में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति की आरोग्य सेतु एप पर लोकेशन ट्रेस होने के बाद एप यूजर्स में सनसनी फैल गई। यह जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य अधिकारियों मिली तो उनकी सांसे फूल गई। विभाग द्वारा एप पर शो होने वाले कोरोना पॉजिटिव को ढूंढा जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद कोरोना संक्रमित को आइसोलेट किया जाएगा। इसके साथ ही जांच के बाद जरूरत पड़ी तो उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

To Top
Ad