Uttarakhand News

उत्तराखंड: एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार के करीब , रिकवरी रेट भी गिरता जा रहा है

देहरादून: दिन ब दिन उत्तराखंड में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है। 23 जुलाई को जारी हुए ताज़ा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में 145 मामले सामने आए हैं। 50 मरीज़ कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके है। इसके अलावा 3 मरीज़ो की मौत भी हुई है। गुरुवार को सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए जिसने राज्य सरकार की चिंताए बढ़ा दी है।

वहीं नैनीताल में 31 , टिहरी 4 , देहरादून में 68, अल्मोड़ा में 03 , हरिद्वार 32 और उत्तरकाशी में 07 मामले सामने आए। उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 5445 हो गए हैं जबकि कुल 3399 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। रिकवरी रेट की बात करें तो पिछले कई दिनों में वो हर दिन ज्यादा केस मिलने के साथ गिर रहा है। अब उत्तराखंड का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से गिरकर 62.42 प्रतिशत हो गया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या जिला वाइस-5445-एक्टिव केस-1948

अल्मोड़ा में 227 मामले, बागेश्वर में 95, चमोली में 82, चंपावत में 76, देहरादून में 1289, हरिद्वार में 1013, नैनीताल में 819, पौड़ी में 190, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 67, टिहरी में 492, ऊधम सिंह नगर में 861 और उत्तरकाशी में 149 से सामने आए हैं।

To Top
Ad