Uttarakhand News

कोरोना अपडेट: ऋषिकेश एम्स में 21 कोरोना संक्रमित मिले

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 12 स्थानीय लोग शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के अनुसार श्यामपुर निवासी एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला जो कि 15 जुलाई को ओपीडी में आई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला में रोग के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे (एसिम्टमोटिक) हैं। दूसरा मामला है एम्स ऋषिकेश आवासीय परिसर निवासी एक 23 वर्षीय युवक जो कि बीते बुधवार को एम्स ओपीडी में आया था उसका सैंपल भी पॉजिटिव आया है।

युवक एम्स में आयुष्मान भारत सेल में कार्यरत है। बीते बुधवार को बुखार, की शिकायत पर एम्स ओपीडी में आया था, उसका सैंपल भी पॉजिटिव आया है। एक अन्य मामला टिहरी विस्थापित कॉलोनी का है, एक 35 वर्षीय महिला जो कि बुखार की शिकायत के साथ 15 जुलाई को एम्स में आई थी, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर ,नई बस्ती रायवाला निवासी एक 39 वर्षीय महिला व महिला की 13 वर्षीय पुत्री जो कि 15 जुलाई को गले में खराश की शिकायत में एम्स आई थी। ओपीडी में मां व बेटी का कोरोना सैंपल लिया गया था, उनमें भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अन्य मामले में शास्त्रीनगर ऋषिकेश गली नंबर छह निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ जो कि बुधवार को बुखार की शिकायत के कारण एम्स ओपीडी में आए थे, उनका सैंपल भी पॉजिटिव आया है।

एक अन्य मामले में बैराज मार्ग निवासी एक 31 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स में सिविल सिक्योरिटी में कार्यरत हैं, बीते बुधवार को बुखार व गले में खराश की शिकायत के साथ स्क्रीनिग ओपीडी में आए थे, जहां इनका सैंपल लिया गया था, इसके बाद से वह सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन थे, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऋषिकेश निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ जो कि गले में खराश की शिकायत के साथ 13 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे, उनमें भी कोरोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। भरत विहार ऋषिकेश निवासी एक 47 वर्षीय व्यक्ति गले में खराश और उनका बेटा बुखार व गले में खराश की शिकायत के साथ गुरुवार को ओपीडी में आए थे, उनका कोविड सैंपल भी पॉजिटिव आया है। सभी संक्रमित का इलात जारी है।

To Top
Ad