Uttarakhand News

राज्य के खिलाड़ियों पर फोक्स, कोच जाफर का अनुभव करेगा मदद: सचिव महिम वर्मा

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते भले ही खिलाड़ी मैदान से दूर हैं। आईपीएल और घरेलू सीजन को लेकर मंथन चल रहा है इस तरह की खबरें भी सामने आ रही है। घरेलू सीजन के लिए बीसीसीआई गाइडलाइन जारी करेंगा और उसके बाद आगे की प्लानिंग होगी। क्या होगा क्या नहीं अभी अंदाजा लगाना गलत होगा। उत्तराखंड में भी फैंस और खिलाड़ियों को बीसीसीआई के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सीनियर टीम के कोच के रूप में वसीम जाफर को नियुक्त किया है। फैंस को उम्मीद है कि क्रिकेट के मैदान पर कमाल करने वाले वसीम जाफर उत्तराखंड क्रिकेट को नई दिशा देंगे और टीम घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगी।

आगामी क्रिकेट सीज़न को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि फिलहाल सभी को सुरक्षित रहने की जरूरत है। बीसीसीआई की गाइडलान आने के बाद भी अगला स्टेप उठाया जाएगा। गौरतलब है कि सीनियर टीम में घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होने से पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर्स को लेकर चर्चा काफी रहती है, उनके चयन पर सचिव वर्मा ने कहा कि कोच वसीम जाफर के साथ इस पर मंथन करेंगे। पहले अपने खिलाड़ियों पर फोक्स करेंगे। हमारी कोशिश है कि राज्य के खिलाड़ियों को वसीम जाफर के अनुभव का फायदा मिले और यह उनके करियर के लिए लाभदायक होगा। टीम कॉंबिनेशन के हिसाब से ही प्रो खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। बता दें कि पिछले दो सीजन में उत्तराखंड टीम में रजत भाटिया, विनीत सक्सेना, मलोलन रंगराजन, उन्मुक्त चंद, राहिल शाह और तन्मय श्रीवास्तव बतौर प्रो खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े थे।

वहीं रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर पहली बार कोच के रूप में दिखाई देंगे। जाफर पहले ही बोल चुके हैं कि किसी भी टीम को आगे बढ़ने के लिए अपने पर भरोसा रखना होता है। इसके अलावा राज्य में क्रिकेट को संचालन करने वाली एसोसिएशन का विज़न भी साफ होना चाहिए जो उन्हें उत्तराखंड में दिखाई दिया है।

To Top
Ad