Sports News

उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों को करना होगा इंतजार, Trails विलंबित किए गए

उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों करना होगा इंतजार, Trails विलंबित किए गए

देहरादून: उत्तराखंड अनलॉक की ओर चल पड़ा है। राज्य में कई सेवाएं और बाजार वक्त के अनुसार खुलने लगी है। राज्य में आवाजाही को भी सरल बना दिया है। सबसे अहम बात राज्य में कोरोना वायरस के मात देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ज्यादा है।

उत्तराखंड क्रिकेट फैंस और युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर है। घरेलू सीजन से पहले शुरू होने वाले डिस्ट्रिक्ट ट्रायल्स( अभी वर्गों) को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने विलंबित करने का फैसला किया है। यह कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। सीएयू की ओर से अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर ये अपडेट दिया गया है। संघ का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रॉयल्स को लेकर फैसला खिलाड़ियों की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था तय करने के बाद ही लिया जाएगा।

https://www.facebook.com/theCAUofficial/photos/a.760170020663943/3599549380059312/?type=3

बता दें कि इस हफ्ते कई देशों की क्रिकेट अभ्यास शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए क्रिकेट फैंस को भी उम्मीद थी कि भारत में भी क्रिकेट शुरू होगा लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ना बीसीसीआई और ना ही राज्य संघ क्रिकेट शुरू करना चाहती है। कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट में कुछ नए नियम बनाए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी। अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट कमेटी ने लार पर बैन की सिफारिश की थी। इसके अलावा आईसीसी ने दो देशों के बीच होने वाली घरेलू सीरीज में घरेलूू अंपायरों को नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है। 

To Top
Ad