Uttarakhand News

रुकिए आपके लिए जरूरी खबर, पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख बदली

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव ने वोटिंग की तारीख में बदलाव किया है। 6 अक्टूबर की जगह मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतदान की तारीख में बदलाव दशहरे को लेकर किया गया हैं। 6 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के दिन ही अष्टमी भी भी पड़ रही है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए वोटिंग की तिथि को बदलकर एक दिन पहले यानि 5 अक्टूबर कर दिया है। शुक्रवार को चुनाव आयोग के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश में आचार संहिता लग गई है।

बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 3 चरणों में होगी प्रदेश में वोटिंग। 20 सितंबर से 24 सितंबर तक पंचायत चुनाव के लिए होगी नामांकन प्रक्रिया। 25 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया होगी संपन्न। 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि तय। 29 सितंबर को चुनाव चिन्ह किए जाएंगे वितरित। 5, 11 और 16 अक्टूबर को राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होगी वोटिंग। 21 अक्टूबर को पंचायत चुनावों की मतगणना और परिणामों की घोषणा। राज्य निर्वाचन आयोग की इस घोषणा के साथ ही बारह जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार अधिकतम दो बच्चे और शैक्षिक योग्यता की शर्त पूरी करने वाले लोग ही पंचायत चुनाव लड़ सकेंगे। उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल 14-15 जुलाई को समाप्त हो चुका है।

ह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना

To Top