Uttarakhand News

घरवाले मिलाते रहे फोन, हादसे के दो दिन बाद तक खाई में पड़ा रहा मामा-भांजे का शव

देहरादूनः टिहरी से एक ऐसा हादसा सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए है। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना में मामा और भांजे की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी तीसरे दिन लगी। मृतकों के परिवारवाले मोबाइल पर कॉल करते रहे। लेकिन दोनों का मोबाइल ना उठने के वजह से उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया। 

This image has an empty alt attribute; its file name is 12-1-1024x626.jpg

बता दें कि गजा तहसील के कंडारी गांव निवासी रमेश गुसाईं उम्र (35) पुत्र बलवंत, दोगी पट्टी के जरमोला गांव निवासी वीरेंद्र सिंह महर उम्र (34) पुत्र स्व.बचन सिंह मारूति कार संख्या यूके 07 एजे-3158 से 9 दिसंबर को शाम 5 बजे देहरादून के लिए निकले थे। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर सोनगढ़ी खाला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। उनके पहुंचने की खबर काफी समय तक नहीं आई तो परिवारवालें उनका फोन करते रहे। लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। मृतक वीरेंद्र रमेश का मामा है। वीरेंद्र पंजाब होटल में नौकरी करता था। और डेढ़ माह पहले घर आया था। वहीं, रमेश का देहरादून अजबपुर-कलां में कंप्यूटर सेंटर है।

थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय का कहना है कि बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे रानीपोखरी मोटर मार्ग पर जाने वाले लोगों ने वाहन हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और रेस्क्यू कर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा दिया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top