Uttarakhand News

उत्तराखंडः सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जीवित किसान का मृत्यु प्रमाणपत्र

देहरादूनः राजधानी दून से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। दून में विकासनगर के त्यूनी के एक जीवित किसान का किसी ने फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किसान का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गया है।

बता दें कि दून जिले में त्यूनी तहसील के सैज तंराणू निवासी भागमल शर्मा खेती करते है। मृत्यु प्रमाणपत्र साल 2014 का बताया जा रहा है। किसी ने उसे 28 सितंबर 2019 को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भागमल को तब इस बारे में पता चला जब उनके परिचित ने अपने मोबाइल पर मृत्यु प्रमाणपत्र दिखाया। इसके बाद भागमल ने प्रमाणपत्र जारी करने वाले संबंधित विभाग से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने इस मामले में किसान की कोई मदद नही की।

मामले के बाद पीड़ित ने 17 अक्तूबर को त्यूनी के थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया। लेकिन शिकायत पर भी थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर भागमल ने एसएसपी अरुण मोहन जोशी को इस बारे में बताया। इस पर एसएसपी ने साइबर सेल को जांच के लिए कहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं साइबर सेल को जल्द प्रमाणपत्र वायरल करने वाले का पता लगाने को कहा गया है।

To Top