Uttarakhand News

रानीखेत में पापा की है चाय की दुकान, PCM में दीपक को प्राप्त हुए 100 प्रतिशत अंक

बुधवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सामने आए हैं। बोर्ड ने इंटर और हाईस्कूल दोनों के नतीजे घोषित किए हैं। पूरे राज्य में बच्चों की कामयाबी की चर्चा हो रही है। पहाड़ के निवास करने वाले कई विद्यार्थियों ने बिना कोचिंग के भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इसी लिस्ट में नाम शामिल हुआ है रानीखेत के रहने वाले दीपक सती का जो तीसरे स्थान पर रहे हैं। खास बात ये है कि दीपक ने फिजिक्स, कैमेस्ट्री और गणित में 100-100 नंबर हासिल किए हैं। अंग्रेजी में 83 और हिंदी में उन्होंने 92 अंक हासिल किए हैं।

रानीखेत इंटर कॉलेज के छात्र दीपक सती की कामयाबी पर हर किसी को गर्व हो रहा है। उन्होंने हाईस्कूल में भी मेरिट में स्थान प्राप्त किया था। दीपक के पिता का नाम राजन सती हैं जो नगर स्थित डाकघर के ठीक सामने वर्षों से चाय की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि दीपक ने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और परिश्रम का फल उसे मिला है। वहीं दीपक ने कहा कि वह पढ़ाई के दौरान समय नहीं देखते हैं, जब तक उनका मन लगता है वो करते हैं। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है। इंटरमीडिएट में प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरे पायदान पर रहने वाले दीपक सती के प्रदर्शन पर नगर वासी काफी खुश हैं। बता दें कि हाई स्कूल की वरीयता सूची में दीपक नौवें स्थान पर रहा था।

बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद छात्र -छात्राओं के इंतजार खत्म हुआ। इस बार कक्षा 12वीं का परिणाम पिछले साल से ज्यादा 80.26 प्रतिशत रहा। साल 2019 में यह परिणाम 80.13 प्रतिशत था। इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 119164 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। छात्राओं ने 83.63 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.68 है। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में घोषित किया।

To Top