Uttarakhand News

डेढ़ साल में अजबपुर फ़्लाइओवर की हालात खराब, यातायात को बंद किया गया

डेढ़ साल में अजबपुर फ़्लाइओवर की हालात खराब, यातायात को बंद किया गया

देहरादून: बदलते वक्त से शहरों की डिमांड भी बढ़ी है। वाहनों की संख्या के बढ़ने से सबसे ज्यादा ट्रैफिक समस्या होती है। उत्तराखंड के कुछ शहरों में लोगों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करवाया गया। अभी भी हल्द्वानी समेत कई शहरों में फ्लाईओवर की मांग है। लोगों को इंतजार है कि कब निर्माण हो और उन्हें जाम से आजादी मिले। इसी क्रम में फ्लाईओवर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह फोटो है राज्य की राजधानी देहरादून की, जहां डेढ़ साल पहले बने फ्लाईओवर धंसने लगा है और फोटो देखकर लगता है कि अगर वक्त रहते ठीक नहीं कराया गया तो यह ढेह जाएगा।

हरिद्वार बायपास पर बनें अजबपुर फ्लाई ओवर में धंसाव होने लगा है। यह फ्लाइओवर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा में बना था। इसकी लंबाई 825 मीटर है। सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। इस फ्लाइओवर का उद्घाटन पिछले साल मार्च में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया था। केवल डेढ़ साल में फ्लाइओवर की इस हालात ने PWD के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है।

इसके अलावा उन्होंने इसका पूरा ठीकरा जल निगम पर फोड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि जल निगम एप्रोच रोड के नीचे अंडर ग्राउंड सीवर लाइन डाल रहा है। इसके लिए चार सेंटीमीटर गोलाई में रोड़ काटी जा रही है। पानी का रिसाव होने से एप्रोच रोड में धंसाव शुरू हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि जल निगम अमृत योजना के तहत सालों से सीवर लाइन बिछा रहा है। इस कार्य को साल 2016 में पूरा होना चाहिए था लेकिन नहीं हुआ है। पिछले महीने जल निगम ने लोक निर्माण विभाग से लाइन बिछाने की अनुमति मांगी थी लेकिन  बरसात के कारण एनएच के अधिकारियों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

To Top