Uttarakhand News

कोरोना से सुरक्षा के लिए राहुल नेगी ने POSTPONE कर दी अपनी शादी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में भौचाल ला दिया है। यह वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में मौत का आंकड़ा 5 हो गया है। गुरुवार को सुरक्षा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को रविवार को कर्फ्यू  लगाने को कहा है। इसमें लोगों से अपील की गई कि वह सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे।

आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी बाहर ना निकले। यात्राओं से परहेज करें। सार्वजनिक स्थलों पर ना जाएं। भीड़भाड़ से दूर रहें। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता टूट पड़ी है।  वहीं उत्तराखंड में भी एक युवक ने सुरक्षा को देखते हुए अपनी शादी postpone कर दी है।

माजरा के रहने वाले राहुल नेगी की शादी 17 अप्रैल को थी। उस दिन उनका जन्मदिन होता है और इसलिए यह तारीख फिक्स की थी। उनकी शादी दिल्ली से होने वाली थी। शादी कार्ड भी बांट दिए गए थे लेकिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी तो राहुल ने शादी को स्थागित कर दिया। राहुल पेशे से व्यापारी हैं। वह एक ट्रैवल कंपनी चलाते हैं। उनका कहना है कि उनका काम बाहर जुड़ा है।

कोरोना बढ़े शहरों में ज्यादा फैल रहा है और घूमने आने वालों लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। शादी स्थगित करने का फैसला परिवार के साथ लिया गया। ससुराल पक्ष भी इसके लिए तैयार हो गया है। अब कोरोना खत्म होने के बाद ही शादी की नई डेट तय करेंगे। उन्होंने लोगों से भी कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।  राहुल के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को सर्तक रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इस खबर को शेयर कर रहे हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि हम सभी मिलकर इस वायरस के खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं।

To Top
Ad