Uttarakhand News

ड्राइवर की गलती की सजा देहरादून के SSP को मिली, मांगनी पड़ी माफी!

देहरादून: एसएसपी अरुण मोहन जोशी राज्य के उन पुलिस ऑफिसर्स में शुमार है जो अपनी कार्यशैली और सोच के लिए विख्यात हैं। एसएसपी साहब लोगों के बीच आम व्यक्ति की तरह पहुंचते हैं और जिले के कप्तान ये खूबी भी लोगों को पसंद है। एक बार फिर देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी सुर्खियों में हैं। इस बार उनके ड्राइवर की गलती की सजा उन्हें मिली है। दरअसल एसएसपी के ड्राइवर ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया, जिसका जुर्माना एसएसपी को भरना पड़ा।

खबर के मुताबिक मंगलवार दोपहर एसएसपी दिलाराम चौक से होते हुए विकासनगर जा रहे थे। कार महावीर नाम के ड्राइवर चला रहे थे। इसी दौरान दिलाराम चौक स्टॉप पर लाइन जंप कर दी। जनता को ट्रैफिक नियम का पालन करने का संदेश देने वाले एसएसपी जोशी कैसे चुप रह सकते थे। उन्होंने तुंरत नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा वह सीपीयू के पास पहुंचे  उप निरीक्षक सुमित को चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिस पर सीपीयू ने चालक को एक हजार का चालान थमाया और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना करने की चेतावनी दी। अगर एसएसपी चाहते तो वहां से चुपचाप निकल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और एक मिसाल पेश की। इसके अलावा उन्होंने ड्राइवर की गलती की माफी भी सीपीयू से मांगी। उन्होंने कहा कि कानून हर किसी के लिए बनें हैं और इसका उल्लंघन करने वाले को सजा जरूर मिलनी चाहिए।  

To Top