Uttarakhand News

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा ऐलान, दो दिन बंद रहेगी राजधानी देहरादून

वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए। फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। राशन की कालाबाजारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसमें लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए। 

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने टेस्टिंग को बढाने और कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर शासन को तत्काल अवगत कराया जाए।

इसके अलावा सचिव अमित नेगी ने जानकारी दी कोविड-19 के लिए कुल 686 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध कराया जा चुका है। इसमें एनएचएम को 160 करोड़ रुपए, चिकित्सा शिक्षा को 150 करोड़, एसडीआरएफ से स्वास्थ्य को 16 करोड़ रुपए, जिला प्लान में 150 करोड़ रुपए, डीएम फंड में 70 करोड़ रूपए, सीएम राहत कोष से 50 करोड़ रूपए और एसडीआरएफ से जिलाधिकारियों को 90 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। बजट की कोई कमी नहीं है। 

  

To Top