CM Corner

उत्तराखंडवासियों दिल्ली अब दूर नहीं,ढ़ाई घंटे में पूरा होगा सफर…

देहरादूनः देहरादून से दिल्ली प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। दून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। देहरादून से दिल्ली का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। यह हो सकेगा क्योंकि दिल्ली-देहरादून के बीच बनने वाली इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिये। इसमें एलिवेटेड एक्सप्रेस वे बनाया जाना प्रस्तावित है। केंद्र ने इसकी सहमति प्रदान कर दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के चेयरमैन एसएस संधू ने सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर यह जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका प्रस्तुतिकरण भी दिया। 

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान एनएचएआइ के चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही देहरादून से दिल्ली के लिए इस नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस राजमार्ग का कुछ भाग उत्तर प्रदेश के वन एवं वन्यजीव क्षेत्र से होकर गुजरता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इसके लिए उत्तर प्रदेश से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कराने को उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया जाए। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कार्य में एनएचएआइ की पूरी मदद करेगी। 

सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण का प्रस्तुतिकरण दिया गया। बताया गया कि तीन सेक्शन में इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसकी शुरुआत अक्षरधाम से की जाएगी। दूसरा सेक्शन सहारनपुर बाईपास और तीसरा सेक्शन गणेशपुर से देहरादून के लिए बनेगा। इसकी अनुमानित लागत करीब आठ हजार करोड़ रुपये आएगी। इस पूरे मार्ग को चार लेन बनाए जाएंगे। देहरादून में डाट काली मंदिर के पास एक और सुरंग निर्माण किया जाएगा। राजमार्ग इस तरह से बनाया जाएगा कि वाहन इस पर सौ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकें। ऐसे में देहरादून से दिल्ली सफर करने वाले यात्री सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरी कर सकेंगे। जहां यात्रियों को पहले 6 से 7 घंटे लगते थे। वहीं इस एलिवेटेड एक्सप्रेस के वजह से उनका सफर कम समय में पूरा हो सकेगा।

To Top