Uttarakhand News

उत्तराखंडः डिलीवरी ब्वॉय ही निकला अमेजॉन स्टोर में चोरी का मास्टर माइंड

देहरादूनः हरिद्वार में अमेजॉन स्टोर में हुई चोरी का मास्टर माइंड कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय ही निकला। क्रिमीनल इंवेस्टीगेशन यूनिट (सीआईयू) और कनखल पुलिस की संयुक्त टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले उसके तीन साथी फरार हैं। चोरी हुई रकम में से 7.69 लाख की रकम बरामद कर ली गई है।

बता दें कि सोमवार को लक्सर मार्ग पर बने अमेजॉन स्टोर से करीब 12 लाख की रकम चोरी हुई थी। सीआईयू और कनखल पुलिस की चार टीमें वारदात के खुलासे में जुटी थी। मंगलवार को कनखल थाना कैंपस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को खोखरा तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान वारदात में प्रयुक्त कार रोकी गई। कार चला रहे युवक समीर शेख पुत्र इरशाद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर के कब्जे से 7.69 लाख की रकम बरामद हुई। अमेजॉन स्टोर में कई साल से डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर कार्यरत था।

वारदात को अंजाम देने के दौरान वह कुछ दूरी पर अपनी ईको स्पोर्ट कार लेकर मौजूद था। उसके तीन साथियों अमजद पुत्र मुबारिक निवासी वार्ड नंबर 19 अमरोहा यूपी, विकास उर्फ काले पुत्र तेजवीर सिंह निवासी गांव ठाठ जट राजा का ताजपुर बिजनौर यूपी और मोनू पुत्र रामपाल निवासी जगदीशपुर नजीबाबाद बिजनौर यूपी ने ही कटर से ताले काटकर चोरी को अंजाम दिया। बाकी की रकम फरार साथियों के पास है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार उनकी तलाश कर रही है।

To Top