Uttarakhand News

भक्त की भक्तीः केदारनाथ मंदिर में भेंट किए चांदी के दरवाजे

नैनीतालः देवभूमि का केदारनाथ मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर है। केदारनाथ धाम के दर्शन करने हर साल लाखों लोग पूरी दुनिया से यहां आतें हैं। लोग अपने दुख दर्द दूर करने के लिए मंदिर में दर्शन के लिए आतें हैं। ऐसा माना जाता है कि जिसने सच्चे मन से भगवान से कुछ मांगा है। उसकी मुराद हमेशा केदारनाथ भगवान पुरी करते हैं। मुराद पुरी होने पर भक्त अक्सर मंदिर में कुछ ना कुछ भेंट करते हैं। पंजाब के जालंधर निवासी गगन भाष्कर ने केदारनाथ धाम में चांदी के दरवाजे भेंट किए हैं। मंदिर समिति ने इन दरवाजों को मंदिर के दक्षिण द्वार पर लगा दिया है।

बता दें कि भाष्कर ने बीते साल मंदिर समिति से आग्रह किया था कि वो केदारनाथ मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं। उनके इस प्रस्ताव को समिति ने अनुमति दे दी। इसके बाद भाष्कर ने अपने कारीगरों को धाम भेजा। उन्होंने ब्रह्मा टी सागोन की लकड़ी पर करीब 52 किलोग्राम चांदी से बने दरवाजे जोड़े। बीकेटीसी के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी का कहना है कि चांदी के इन दरवाजों को गगन भाष्कर की मौजूदगी में समिति ने दक्षिण द्वार पर लगा दिया है। इन दरवाजों पर ऊं नम: शिवाय, जय केदार और रतनद्धार लिखा है। इन दरवाजों में त्रिशूल, डमरू, नंदी और त्रिनेत्र के निशान भी बने हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आदमखोर गुलदार ने झपट्टा मार मां की गोद से छीना बच्चा

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः रिजॉर्ट में चल रही थी डांस पार्टी, 13 युवक-युवतियां गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः बारिश ने बिगाड़ा उत्तराखण्ड में विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच, अबतक 7 मुकाबले रद्द

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में डेंगू मचा रहा कोहराम, डेंगू से महिला की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम

To Top