Uttarakhand News

लीडर्स ही पेश करते हैं उदाहरण , पूरा देश कर रहा है DIG अरुण मोहन जोशी की चर्चा

हल्द्वानी: Captain leading from the front ये आपने क्रिकेट मैच में कई बार सुना होगा। भारत कोरोना वायरस से लड़ रहा है और यह हालात किसी जंग से कम नहीं है। 130 करोड़वासियों को बचाने का जिम्मा कोरोना वॉरियर्स ने उठाया है जो दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं। उनके परिश्रम से देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले कम हुए हैं। उत्तराखंड भी उनमें से एक हैं। पिछले 4 दिन से राज्य में एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है जो राहत की बात है। जनता की सुरक्षा और नियम का उल्लंघन करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व से देहरादून के DIG अरुण मोहन जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा देश इस वीडियो के बारे में बात कर रहा है। DIG ने जिस तरह से अपनी पुलिसकर्मी को लापरवाही को लताड़ लगाई उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने अपनी कार्यशैली से बताया है कि हालात को देखते हुए लापरवाही की कोई जगह नहीं है। देहरादून में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पुलिस लगातार इस खतरे को कम करने में जुटी हुई है और रविवार को 94 जमातियों को खोजकर,क्वारंटीन के लिए भेजा गया है।

क्या है उस वीडियो में

DIG जोशी का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह देहरादून घंटाघर का है। घंटाघर में फास्टफूड की दुकान खुली देखी तो उन्होंने लापरवाही के लिए दुकानदार से कुछ नहीं बल्कि अपने सिपाही को लताड़ लगाई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि दुकान खुलने की अनुमति तुमने दी है, क्या इन दुकान वालों से तुम्हारा पैसा बंधा हुआ है। इनसे पैसे लेते हो, जो इन्हें दुकान खुली रखने की छूट दी हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के वजह से ही हालात खराब हो रहे हैं। DIG जोशी ने तुंरत दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा।

जनता का रिएक्शन

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि DIG जोशी जैसे ऑफिसर की एक उदाहरण पेश करते हैं। कोरोना वॉरियर्स अपने काम से हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं और ये हमारा कर्तव्य बनता है कि नियमों का पालन कर उनकी परिश्रम सिंचना है ताकि जल्दी ही इस बीमारी से हम जीत हासिल कर पाए।

To Top