Uttarakhand News

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कंटेनमेंट जोन बढ़े और रिकवरी दर गिरी

हल्द्वानी: रविवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 550 केस मिले हैं। कोरोना वायरस मामलों के बढ़ने के साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 3017 हो गई है। वहीं रिकवरी दर कम हुई है और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। मौजूदा वक्त में उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रिकवरी दर 93.85 प्रतिशत हो गई है।

राज्य में कंटेनमेंट जोन पर एक नजर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों को आग ने घेरा,गृहमंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:जंगल में लगी आग ने स्कूल को चपेट में लिया,गनीमत रही कि बच्चें मौजूद नहीं थे

यह भी पढ़ें: विदेश में लक्की राणा ने किया नाम रौशन, मदद के लिए BDC मेंबर गरिमा पांडे ने बढ़ाया हाथ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू आग,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुलाई आपात बैठक

राज्य में मौत के आंकड़े जिला वाइज-1727

अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 17, चमोली में 15, चंपावत में 9,देहरादून में 986, हरिद्वार में 166, नैनीताल में 239, पौड़ी गढ़वाल में 60, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधम सिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 17 मौत के मामले सामने आए हैं।

जिला वाइज एक्टिव मामलों पर एक नजर 

अल्मोड़ा में 69, बागेश्वर में 44, चमोली में 17, चंपावत में 27,देहरादून में 1207, हरिद्वार में 837, नैनीताल में 239, पौड़ी गढ़वाल में 133, पिथौरागढ़ में 16, रुद्रप्रयाग में 34, टिहरी गढ़वाल में 155, ऊधम सिंह नगर में 180 और उत्तरकाशी में 59 मामले सामने आए हैं।

To Top