Uttarakhand News

कोरोना को हराकर प्रवासियों का भविष्य सवारने की दिशा में चले डीएम मंगेश घिल्डियाल

देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ टिहरी जिले ने जिस प्रकार लड़ाई लड़ी है उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिहरी में कोरोना वायरस के सभी मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में 421 कोरोना वायरस के केस दर्ज है। जिले में कोरोना वायरस के वजह से 2 की मौत हुई है और 419 ने कोरोना वायरस को हराने में कामयाबी पाई है। फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ जिस मॉडल को टिहरी ने अपनाया उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। देश विभिन्न पहाड़ी राज्य भी टिहरी के मॉडल को अपनाने पर विचार कर रहे हैं। कोरोना वायरस को हराने के बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल ने प्रवासियों के भविष्य को सवारने का प्लान बनाया है।

प्रवासियों के लिए सबसे पहले  मुख्यालय में स्वरोजगार कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।प्रवासियों को उनकी इच्छानुसार कृषि, उद्यान, पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन आदि स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिला मुख्यालय के सेवायोजन कार्यालय में स्वरोजगार कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम में दो मोबाइल नंबर भी स्थापित कर दिया गया है, जिससे जानकारी ली जा सकती है।  इस बारे में डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि स्वरोजगार कंट्रोल रूम में 10 ऑपरेटरों को तैनात किया गया है।

यह सभी जिले में वापस लौटे प्रवासियों को फोन कॉल द्वारा उनकी इच्छानुसार चाही गई स्वरोजगार योजना संबंधी आंकड़ों को एकत्रित करेंगे। इसके अलावा कंट्रोल रूम में संबंधित विभाग के विषय विशेषज्ञ की भी तैनाती की गई है जो की प्रवासियों से चाही गई योजनाओं के संबंध में जानकारी देंगे। जिलाधिकारी ने बताया की कोई भी अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक फोन पर कार्यालय में योजना की जानकारी प्राप्त करने व वांछित स्वरोजगार योजना की जानकारी दर्ज करा सकते हैं।

To Top