Uttarakhand News

भागीरथी नदी के ऊपर झूल रही थी बस, चालक बना देवता और बचाई 28 लोगों की जान

max face clinic haldwani

देहरादून: बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना कभी खतरे से खाली नहीं रहता है। हर मोड़ पर सावधानी बरतनी जरूरी है। यह सभी दायित्व एक वाहन चालक को निभाने होते हैं क्योंकि उसे यात्रियों को सफलता पूर्व उनकी मंजिल तक पहुंचाना होता है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहां चालक की समझदारी के चलते बस में बैठे 28 लोगों की जान बच पाई।

खबर के मुताबिक गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत डबराणी के पास तीर्थयात्रियों से भरी बस ( यूके12पीबी-0167 ) उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम के लिए जा रही थी। हाईवे पर करीब दोपहर 12 बजे डबराणी के पास बस का अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस को संभाला, लेकिन तब तक बस के आगे के दो पहिए नीचे भागीरथी की ओर झूलने लगे। बस में चीखपुकार मच गई। चालक ने धैर्य रखा और तुरंत बस से नीचे उतरकर पीछे के पहियों पर पत्थर लगा दिए। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया और यात्रियों ने चैन की सांस ली। सभी यात्रियों को सुक्की के एक होटल में ठहराया गया है। 

बता दें कि बरसात के मौसम में सड़क किनारे की जमीन कमजोर होने के कारण यहां धंसाव का खतरा बना हुआ है। इस यात्रा सीजन के दौरान पूर्व में भी कुछ यात्री वाहन सड़क का पुश्ता धंसने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उक्त बस हादसे में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

To Top