Uttarakhand News

उत्तराखण्ड भीषण सड़क हादसा, डंपर खाई में गिरा, चालक की मौत

देहरादूनः उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। सड़क हादसो का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, दूसरी लेन में गाड़ी चलाना से सड़क हादसे होते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सामने आया है जहां सेमी के पास एक डंपर खाई में गिर गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि हादसा बुधवार देर रात रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सेमी के पास हुआ। बुधवार रात एक डंपर संख्या यूके13 सीए 1141 खाई मे गिर गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को हादसे की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर देर रात करीब 2:30 बजे पुलिस ने ड्राइवर का रेस्क्यू किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। इसके बाद आज सुबह गुप्तकाशी व ऊखीमठ पुलिस ने सेना के साथ मिलकर खोजबीन शुरु की तो ड्राइवर चंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह भंडारी निवासी ग्राम सेमी तल्ली गुप्तकाशी उम्र 48 वर्ष का शव नदी से बरामद कर लिया गया। मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

pic source- उत्तराखंड समाचार

To Top