Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के लोगों को भायी इलैक्ट्रिक बस, पर्यावरण से रिश्ता होगा और गहरा

नैनीतालः उत्तराखंड में प्रदूषण को दूर करने के लिए इलैक्ट्रिक बस नैनीताल जिले में भी पहुंच गई है। बस के संचालन से पहले रविवार को उसके ट्रायल शुरू हुआ जिसा शुभांरभ राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने किया। यह बस हल्द्वानी से नैनीताल तक का सफर तय करेगी। बस को देखने के लिए हल्द्वानी बस स्टेशन सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। वहीं बस में पहले दिन 60 यात्रियों ने सफर किया और उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया।

इलैक्ट्रिक बस से पहाड़ी इलाकों में प्रदूषण को कम करने का प्लान राज्य सरकार ने बनाया है। वहीं यह बस सुरक्षा और यात्रा के लिए काफी अच्छी है। बस में इंजन ना होने से आवाज नहीं है। इलैक्ट्रिक बस को 3 घंटे तक चार्ज करने कर 230 किलोमीटर का सफऱ तय किया जा सकता है।

बस ने अपनी पहले दिन के सफर में 60 यात्रियों को सफर कराया और 3329 रुपये कमाये । परिवाहन मंत्री ने बताया कि नैनीताल के लिए हल्द्वानी से 25 इलैक्ट्रिक बसें चलेगी।  वहीं परिवहन निगम ने 300 बसों की मांग करी है। बस के  जूनियर इंजीनियर गोपी कृष्णा ने बताया कि ई-बस को चलाने के लिए चालकों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसके बाद चालक आसानी से बस अपने नियंत्रण में लेकर चला सकेंगे ।

रविवार को बस के चालक हैदराबाद निवासी श्रीनिवास ने बस की खूबियां बताते हुए कहा की ई-बस में 240 हॉर्स पावर वाली बस पहाड़ो के लिए सक्षम है। ये बस गेयर लैस भी है। साथ ही परिचालक विजय सिंह ने बताया की ई-बस मंहगी जरूर है, पर का बस किराया समान्य बसों की तरह ही होगा । सुविधा के हिसाब से ई-बस का किराया कम ही माना जा रहा है।शुरू हुए इस सफर का उदघाटन परिवाहन मंत्री यशपाल आर्या ने हरी झड़ी दिखा कर किया । नैनीताल विधायक संजीव आर्य , हल्द्वानी के मेयर जौग्रेन्द्र रौतेला भी मौजूद रहे।

 

To Top