Uttarakhand News

देहरादून से मुंबई,अहमदाबाद,कोलकाता और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू

देहरादून से मुंबई,अहमदाबाद,कोलकाता और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू

देहरादून: राज्य से हवाई सेवा लेने के लिए दूसरे राज्य जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें देश के बड़े राज्यों के लिए देहरादून से ही सेवा मिल पाएगी। देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से मुंबई,अहमदाबाद,कोलकाता और हैदराबाद के लिए सेवा शुरू हो रही है। यात्रियों को सेवा का लाभ सोमवार से मिलने लगेगा। इनमें तीन उड़ान इंडिगो की और एक उड़ान स्‍पाइसजेट की है। यह हवाई सेवाएं मुंबई-देहरादून-मुंबई, अहमदाबाद- देहरादून-अहमदाबाद, कोलकाता-देहरादून-कोलकाता और  हैदराबाद-देहरादून-हैदराबाद के बीच संचालित की जाएगी।

Good News- देहरादून से लखनऊ के बीच 25 अगस्त से शुरू होगी हवाई सेवा

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। कुछ दिन पूर्व ही इंडिगो की लखनऊ से देहरादून आने वाली फ्लाइट की सेवा शुरू  हो गई है। यह फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को तीन दिन संचालित हो रही है। इसके अलावा बेंगलूरू के लिए भी सेवा शुरू हुई है। इन सेवाओं के शुरू होने से राज्य के लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

Good News-देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए 15 July से शुरू होगी हवाई सेवा

देहरादून हवाई अड्डे से प्रतिदिन आवाजाही करने वाली उड़ानों की कुल संख्या 15 हो जाएगी। इससे देहरादून हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होगा। क्योंकि 25 मई को जब देहरादून हवाई अड्डे पर लॉक डाउन के बाद उड़ानों का परिचालन शुरू हुआ था, उस दौरान प्रतिदिन उड़ानों की संख्या 6 -7  थी, जो उक्त फ्लाइट के जुड़ने से अब दोगुनी से अधिक हो जाएगी।अधिकतर मौके पर उत्तराखंड पहुंचे वाले या फिर उत्तराखंड के निवासियों को फ्लाइट सेवा का लाभ लेने के लिए दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ता है। इससे उनका काफी वक्त लगता है। बड़े शहरों के लिए देहरादून से सेवा मिलेगी तो उन्हें राहत मिलेगी।

1) मुंबई-देहरादून-मुंबई

  • उड़ान संख्या——————-आगमन/प्रस्थान
  • SG-779/780——————-09:50/10:30
  • (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार)
  • उड़ान संख्या——————- आगमन/प्रस्थान
  • SG-779/780——————-06:10/06:50
  • मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार

2) अहमदाबाद- देहरादून- अहमदाबाद

  •  उड़ान संख्या——————-आगमन/ प्रस्थान
  • 6E-525/526——————-11:30/12:00   
  • (मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार)

 दिनांक 15-09-2020

 3) कोलकाता-देहरादून-कोलकाता

  • उड़ान संख्या——————-आगमन/प्रस्थान
  • 6E-436/437——————-02:00/03:00
  • मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार

दिनांक 16-09-2020

4)  हैदराबाद-देहरादून-हैदराबाद

  • उड़ान संख्या——————-आगमन /प्रस्थान
  • 6E-253/252——————-12:25/13:05
  • (सोमवार ,बुधवार, शुक्रवार और रविवार)
To Top