Uttarakhand News

अच्छी खबर-देहरादून के जीपीओ में रात 10 बजे तक खुला रहेगा राखी का काउंटर

अच्छी खबर-देहरादून के जीपीओ में रात 10 बजे तक खुला रहेगा राखी का काउंटर

देहरादूनः राजधानी दून से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां डाकघरों में रक्षाबंधन पर्व के लिए राखी के लिए सात काउंटर लगाए गए हैं। रक्षाबंधन पर्व के आते ही डाकघरों में लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। रोजाना दो हजार से ज्यादा लोग डाक सेवा से राखी भेज रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए जीपीओ में सुबह 10 से रात 10 बजे तक काउंटर खुला रहेगा। ताकि लोगों को डाक भेजने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

बता दें कि घंटाघर स्थित जीपीओ में सुबह 10 बजे से पहले ही लोग पहुंच रहे हैं। जीपीओ में राखी डाक के लिए सात विशेष काउंटर लगाए गए हैं। हर काउंटर में सुबह से शाम तक लंबी लाइन लग रही है। लोगों का नंबर आने में दो से तीन घंटे तक लग जा रहे हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए जीपीओ में मुख्य गेट के पास लगे काउंटर को सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया है। लोग रात 10 बजे तक लोग राखी डाक कर सकते हैं।

To Top