Uttarakhand News

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक खराब हो गई है। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि उन्हें अचानक चक्कर आ गया था।

बता दें कि अचानक चक्कर आने के बाद हरीश रावत को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर उनकी सभी जरूरी जांच कर रहें हैं। अभी उनकी हालत कैसी है इस संबंध में कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हरीश रावत उत्तराखंड की राजनीति और कांग्रेस का एक बड़ा नाम हैं। इस समय वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं।

हरीश रावत का जन्‍म 27 अप्रैल 1947 को उत्‍तराखंड के अलमोड़ा जिले के मोहनारी में हुआ। उत्‍तराखंड से अपनी स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त कर उन्होंने उत्‍तरप्रदेश के लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए और एलएलबी की उपाधि प्राप्‍त की। बता दें कि हरीश रावत के पिता का नाम राजेंद्र सिंह और माता का नाम देवकी देवी है। उनका विवाह रेणुका रावत से हुआ।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ की बेटी ने किया ऐसा कमाल, की झूम उठा सारा बॉलीवुड

यह भी पढ़ेंः विजय हजारे: सिलेक्ट हुए खिलाड़ी का नाम काटा, उत्तराखण्ड क्रिकेट में तूफान के संकेत!

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पत्नी ने पति का किया कत्ल, लोगों ने महिला को घर में किया कैद

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी की बेटी ने किया शहर का नाम रोशन, जीता ब्यूटी खिताब

To Top
Ad