Uttarakhand News

उत्तराखण्ड:दिनदहाड़े दुकान में युवती की हत्या से सहमा क्षेत्र, मालिक को किया था फोन

हल्द्वानी: राज्य में अपराधिक मामलों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में शांति के लिए विख्यात उत्तराखण्ड को नकारात्मक घटनाओं ने घेर लिया है। जाता मामला काशीपुर से सामने आ रहा है, जहां लूट को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने युवती की हत्या कर दी। आरोपियों ने युवती की दुकान में ही हत्या की। युवती मोबाइल की दुकान में काम करती थी। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनस्नी मच गई है। आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के बाद दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए भी उड़ा दिए। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा है। मृतका मूल रूप से गढ़वाल के पौड़ी जिले की रहने वाली है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड ब्रेकिंगः ट्रक से टकराई स्कूटी, दो युवकों की मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः कम नंबर आने पर पिता ने डांटा, तो बेटे ने की खुदकुशी

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः पुलिस का नशे पर प्रहार, अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़


खबर के मुताबिक काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र की एक मोबाइल की दुकान में युवती सेल्स की नौकरी करती थी। वह काशीपुर स्थित स्टेडियम के पास अपने भाई के साथ मौसा-मौसी के घर पर रहती थी। मृतका की पहचान दिगोलीखाल, धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल निवासी पिंकी रावत (20) पुत्री मनोज रावत के रूप में हुई है। वह करीब तीन माह से दुकान पर काम कर रही थी।  यह घटना लूट के इरादे से हुई। वह दुकान पर अकेली थी। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया है कि हत्या से पहले 2 बार लड़की ने फोन का रेट और चार्जर की कीमत पूछने के लिए फोन भी किया था। बताया गया है कि हत्या के बाद दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के मोबाइल लूटे गए हैं। इसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र और सीओ मनोज ठाकुर को दी गई। दोनों ने मौका मुआयना किया है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस सीसीटीवी की मदद भी ले रही है।

To Top