Uttarakhand News

उत्तराखंड में युवती की गुंडागर्दी, CPU के हाथ से चालान बुक छीनकर फाड़ी

देहरादूनः राज्य में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से पुलिस आए दिन लोगों के चालान काट रही है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। हरिद्वार के देवपुरा चौक पर स्कूटी सीज होने से गुस्साई एक युवती ने सीपीयू की महिला दरोगा के हाथ से चालान बुक छीनकर फाड़ दी। सीपीयू टीम युवती को पकड़कर अपने साथ मायापुर चौकी ले गई।

बता दें कि शुक्रवार को सीपीयू की महिला दारोगा हेमलता देवपुरा चौक के पास चेकिंग कर ही थीं। इसी दौरान वहां से गुजर रही स्कूटी सवार दो युवतियों को सीपीयू टीम ने रोक लिया। युवतियों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। सीपीयू टीम ने जब स्कूटी के कागज और डीएल दिखाने को कहा तो स्कूटी चला रही युवती ने कागज दिखाने में आनाकानी की। युवती ने सीपीयू टीम को कागजात और डीएल घर से मंगवाने की बात कहकर कुछ समय मांगा। काफी देर बाद भी जब युवती के परिवारवाले कागजात लेकर नहीं आए तो सीपीयू की दारोगा ने स्कूटी सीज कर दी। युवती ने महिला दारोगा के हाथ से चालान बुक छीनकर उसके कई पन्ने फाड़ दिए। इसके बाद सीपीयू दारोगा ने युवती से चालान बुक वापस ले ली। युवती ब्रम्हपुरी क्षेत्र की रहने वाली थी।

मामले के बाद मायापुर चौकी पुलिस की मदद से युवती को चौकी ले जाया गया। सीपीयू ने युवती के परिवारवालों को चौकी बुला लिया। युवती के माफी मांगने पर सीपीयू टीम ने उसे परिवारवालों के साथ भेज दिया। वहीं सीपीयू प्रभारी दिनेश पंवार का कहना है कि युवती के भविष्य को देखते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसे चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए।

To Top