Nainital-Haldwani News

जरा बचके! उत्तराखंड में बारिश और भारी ओलावृष्टि का अलर्ट हुआ जारी

hailstorm and rain alert in uttarakhand

हल्द्वानीः उत्तराखंड में लगातार मौसम अपमा मीजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है तो कभी अचानक से बादल और बारिश हो जा रही है। एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम करवट लेगा। 10 और 11 मई को राज्य के कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए यह जानकारी दी है।

बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह लगातार हल्की बारिश, कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 8 मई को राज्य के कई जगहों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। 9 मई को राज्यभर के कई इलाकों पर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर तेज आंधी भी आ सकती है।10 और 11 मई को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान बारिश भी हो सकती है।

हल्द्वानी में लगातार मौसम करवट ले रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश मौसम को ठंडा कर दे रही है।

To Top
Ad