Uttarakhand News

उत्तराखंड में लगा है घोड़ों का विशाल मेला,कीमत जान उड़ जाएंगे होश

देहरादूनः घोड़ों के सभी दीवाने होते हैं। और अगर घोड़ें बहतरीन नसल के हों तो उनको खरीदने के चाह और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं घुड़सवारी के शौकीन के लिए भी एक खुशखबरी है। हरिद्वार में घोड़ों का विशाल मेला लगा है। जो सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो लोग घुड़सवारी का शौक रखते हैं और घोड़ा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए इस मेले में बहुत कुछ खास है।

बता दें कि लक्सर की मंगलौर कोतवाली का लखनोता गांव घोड़ों के विशाल मेले के लिए देश-दुनिया में मशहूर है। यहां पर साल में पांच बार घोड़ों का बड़ा मेला लगता है। इसमें लोग दूर-दूर से घोड़े बेचने आते हैं। मेला 16 फरवरी से शुरू हो चुका है। जो कि 25 फरवरी तक चलेगा। मेले में घोड़े खरीदने और बेचने के लिए यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। लेकिन इन सब से परेह इस मेले में कार से भी ज्यादा कीमत के घोड़े मिल रहे हैं। यहां आकर आप अपने बजट का घोड़ा खरीद सकते हैं, और घुड़सवारी का शौक पूरा कर सकते हैं।

इस मेले में आपको पांच हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का घोड़ा आसानी से मिल जाएगा। लखनोता गांव में लगने वाले इस मेले में लोग दूर-दूर से घोड़ों की बिक्री के लिए आते हैं। देशभर के ग्राहक भी यहां पहुंचते हैं। ग्राहक पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और देहरादून से आकर खरीदारी करते हैं। इस विशाल मेले का आयोजन जिला पंचायत परिषद हरिद्वार करता है। पहले ये मेला उत्तर प्रदेश के देवबंद शहर में लगता था। लेकिन घोड़ों और खच्चरों में बीमारी फैलने की वजह से यूपी सरकार ने इसे बंद करा दिया। साल 2017 से ये मेला हरिद्वार जिले के लखनोता गांव में लग रहा है। मेला एक साल में 5 बार आयोजित किया जाता है। एगर आप भी घोड़ों के शौकीन तो इस मेले कें जरूर आएं।

To Top