Uttarakhand News

उत्तराखंड में पूजा के दौरान मकान की पाल टूटी, 2 की मौत, 14 घायल

नैनीतालः बागेश्वर की सीमा से लगे ढनौलासेरा से एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। ढनौलासेरा में पूजा के दौरान तीन मंजिले मकान की पाल टूटने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। वहीं 14 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को कांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

max face clinic haldwani

बता दें कि गुरुवार को ढनौलासेरा निवासी मदन सिंह पुत्र नारायण सिंह के घर की तीसरी मंजिल पर पूजा चल रही थी। देवडांगरों का अवतरण हो रहा था। पूजा मदन सिंह के लिए करवाई जा रही थी। वे लंबे समय से बीमार थे। इलाज के बाद भी जब उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया तो परिवार के लोगों ने पूजा कराने की सोची। पूजा के दौरान सुबह 9: 50 बजे अचानक मकान की पाल टूट गई। भार के कारण निचली मंजिलों की पाल भी टूटती चली गई और पूजा में शामिल सभी लोग मलबे के साथ मकान की सतह पर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई लोगों घायलों को मलबे से निकाला। 

हादसे में ढनौलासेरा निवासी हयात सिंह (78) पुत्र देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भूपाल सिंह (70) पुत्र हरक सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढेंः देहरादून सनसनी मामला, लेन देन के विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढेंः दरिंदगी की हद पार, 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढेंः हल्द्वानीः आईटीबीपी भर्ती में तबीयत बिगड़ने के बाद, युवक ने 14 दिन बाद दम तोड़ा

यह भी पढेंः हल्द्वानीः कैंसर से जंग जीतकर, क्रिकेट के मैदान में करी वापसी, दिल छूने वाली कहानी

photo source-amar ujala

To Top