Uttarakhand News

उत्तराखंडः बेरोजगार युवाओं हो जाओ तैयार, सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर

Haldwani Live News

देहरादूनः उत्तराखंड के युवा हमेशा से ही सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करते आएं हैं। सेना में भर्ती होने का सपना देख रहें बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सेना में भर्ती होकर देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाले युवाओं के सपनों को मिलने जा रही है उड़ान। कुमाऊं मंडल के छह जिलों के लिए 21 से 30 सितंबर तक बनबसा आर्मी एरिया में सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। सैनिक जीडी, सैनिक ट्रेड्समैन एवं सैनिक क्लर्क के लिए इच्छुक युवा 23 जुलाई से 5 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं। वहीं 7 सितंबर से 14 सितंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

बता दें कि वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में आर्मी भर्ती केंद्र पिथौरागढ़ के निदेशक कर्नल संदीप मदान ने बताया कि बनबसा में पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा भर्ती केंद्र की ओर से सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते राज्य के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिल सकेगा।

कर्नल संदीप का कहना है कि पहले युवाओं को शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पिथौरागढ़ सेना क्षेत्र में होगी। कर्नल मदान ने बताया कि कुमाऊं के छह जिलों की 10 दिनी सेना भर्ती में प्रतिदिन लगभग 3800 और पूरी भर्ती के दौरान लगभग 35000 अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करेंगें। 

वहीं सेना भर्ती के लिए दसवीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, एनसीसी प्रमाणपत्र, रिलेशन प्रमाणपत्र, गजट प्रमाणपत्र, राज्य, राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रमाणपत्र (दो वर्ष के भीतर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त), अविवाहित प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भर्ती के दौरान लाना होगा। भर्ती से संबंधित सारी जानकारी सेना की वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने उप जिलाधिकारी टनकपुर एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ टनकपुर को भर्ती के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। वहीं भर्ती में युवाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए उन्होंने भर्ती के दौरान पानी के लिए पांच टैंकरों की व्यवस्था करने और भर्ती स्थल में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करने को कहा है।

To Top
Ad