Uttarakhand News

उत्तराखंडः युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 24 सितंबर से इन जगहों पर होगी सेना भर्ती

max face clinic haldwani

हल्द्वानीः देवभूमि के युवा हमेशा से ही सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करते आएं हैं। सेना में भर्ती होने का सपना देख रहें युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सेना में भर्ती होकर देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाले युवाओं के सपनों को मिलने जा रही है उड़ान। कुमाऊं में युवाओं के लिए सेना भर्ती होने जा रही है। अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और उधमसिंहनगर में रैलियां होने जा रही है।

बता दें कि 21 से 30 सितंबर तक चार जिलों में भर्ती रैली का आयोजन होना है। सैनिक जीडी, लिपिक, तकनीकी, स्टोरकीपर, टेक्निकल (एसकेटी), ट्रेड्समैन, सैनिक नर्सिंग सहायक और नर्सिंग सहायक वैटर्निटी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। वहीं भर्ती में आने वाले युवाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 25 जुलाई से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सैनिक जीडी के लिए ऊंचाई 163 सेमी रखी गई है। भर्ती में आने वाले युवाओं को आधार कार्ड और पहचानपत्र समेत सभी ओरिजिनल दस्तावेज लाने होंगे। तभी वे भर्ती में शामिल हो सकेंगे।

सैनिक जीडी के लिए 10वीं पास, सैनिक तकनीकी के लिए 12वीं में भौतिकी, रसायन, गणित व अंग्रेजी अनिवार्य है। वहीं एनए व एनए वैट के लिए 12वीं में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी होनी चाहिए। लिपिक व एसकेटी के लिए 12वीं में गणित और अंग्रेजी होनी अनिवार्य है। ट्रेड्समैन के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।

कहां कब होंगी भर्ती रैली

24 सितंबर : बागेश्वर
25 सितंबर : भिक्यासैंण, चौखुटिया, सल्ट और रानीखेत 
26 सितंबर : द्वाराहाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, जैंती और भनोली 
27 सितंबर : कोश्याकुटौली, बेतालघाट, नैनीताल और धारी 
28 सितंबर : हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं
29 सितंबर : काशीपुर, जसपुर, बाजपुर और किच्छा 
30 सितंबर : खटीमा, गदरपुर और सितारगंज। 

यह भी पढ़ें: उम्र की सीमा को प्यार ने तोड़ा, 55 साल की वैलेंटिना को हुआ 25 के नावेद से प्यार

यह भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः चाऊमीन खिलाने के बहाने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं हो जाओ तैयार, सीधे इंटरव्यू द्वारा होने जा रही हैं बंपर भर्तियां

यह भी पढ़ें: सीनियर खिलाड़ियों के बाद युवाओं के लिए चैलेंज, अब होंगे अंडर-19 ट्रायल, जानें

To Top