Uttarakhand News

लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई से पंतनगर पहुंचेंगे विमान, इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट

पर्यटन उत्तराखंड के एक महत्वपूर्ण रोजगार क्षेत्र में से एक है। कोरोना महामारी के कारण राज्य में पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इसी बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने घोषणा की है कि उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पंतनगर में बनाया जाएगा जिससे देश विदेश के सैलानी आसानी से उत्तराखंड आ सकेंगे।

एयरपोर्ट बनाने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की लगभग 1070 एकड़ जमीन नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लगभग 1100 एकड़ भूमि में बनेगा। दो चरणों में इस एयरपोर्ट का काम किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में रनवे का निर्माण होगा और दूसरे चरण में एयरपोर्ट को विस्तृत किया जाएगा।

गौरतलब है कि पंतनगर में पहले से एक हवाई अड्डा है जिसमें भारत के कई शहरों से छोटे छोटे मोटे विमान आते जाते रहते हैं। लेकिन लेकिन वर्तमान के हवाई अड्डे का विस्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके अगल-बगल 5000-6000 की आबादी रहती है| इसलिए नया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन को चुना गया है|

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से यहां लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई, जैसी जगहों से भी पर्यटक सीधा आ सकेंगे| इससे पहले अंतरराष्ट्रीय सैलानियों को भारत के किसी बड़े शहर से होकर उत्तराखंड आना पड़ता था| अब जिसे नैनीताल पिथौरागढ़ आदि खूबसूरत वादियों का आनंद लेना हो, वह सीधे पंतनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आ सकता है। अंतरराष्ट्रीय विमानों के अलावा देहरादून और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भी यहां से विमान उड़ान भरेंगे|

To Top