Nainital-Haldwani News

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदक इंटरव्यू में पास होंगे तो लोन भी जल्द पास होगा

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के युवा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं का स्वरोजगार करने हेतु लगातार जानकारी हासिल कर रहे हैं। इस दिशा में एक अहम अपडेट सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको जिला उद्योग केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। लोन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा हर जगह एनआईसी के तहसील या ब्लॉक स्तर पर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सेंटर बनाया जाएगा और वहीं से बेरोजगारों का साक्षात्कार लेकर लोन पास किया जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते बाहर से आए प्रवासी और क्षेत्र में अपने नौकरी से विमुख हो चुके युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के माध्यम से आसानी से युवाओं को लोन पास कर उनके स्वरोजगार स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.msy.uk.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने जानकारी दी कि 24 अगस्त से नैनीताल जिले में पहली बार रोजगार का इंटरव्यू होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की पहल पर सुबह 10:00 बजे से ऑनलाइन स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वालों के लोन स्वीकृति के लिए साक्षात्कार किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र विकासखंड बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी और भीमताल के आवेदकों के इंटरव्यू 24 अगस्त 10:00 बजे से शुरू होंगे। वहीं विकासखंड कोटाबाग के प्रातः 11:00 बजे और विकासखंड रामनगर के दोपहर 12:00 बजे साक्षात्कार होंगे।

हल्द्वानी क्षेत्र के साक्षात्कार अपराहन 1:00 बजे से किया होगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को मैसेज और दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई है कि उन्हें अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित वीडियो कांफ्रेंस केंद्रों में साक्षात्कार हेतु समय पर पहुंचना होगा।

To Top