Uttarakhand News

इंतजार हुआ खत्म,1 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा जागेश्वर धाम

इंतजार हुआ खत्म,1 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा जागेश्वर धाम

अल्मोड़ाः जागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले तीन महीने से श्रद्धालुओं के लिए बंद जागेश्वर मंदिर को एक जुलाई से अल्मोड़ा जिले के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा। इस दौरान यज्ञोपवीत और कर्मकांड आदि नहीं होंगे। और हर रोज अधिकतम 100 लोग ही दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पास बनाना जरूरी होगा।

बता दें कि कलक्ट्रेट में डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। सभी सदस्यों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहमति के आधार पर निर्णय लिया गया कि जागेश्वर धाम को एक जुलाई से अल्मोड़ा जिले के श्रद्धालुओं के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खोला जाएगा। लेकिन वो सिर्फ दर्शन कर सकेंगे। अन्य धार्मिक क्रियाकलाप यज्ञोपवीत, कर्मकांड आदि बंद रहेंगे। मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज अधिकतम 100 लोगों को अनुमति दी जाएगी।

दर्शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पास जारी किए जाएंगे। पास के बगैर मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। डीएम भदौरिया ने निर्देश दिए हैं कि मंदिर परिसर को समय-समय पर सैनिटाइज और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार मास्क और दूरी का पालन करना होगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। और बिना कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान आरतोला और भगरतोला के बैरियरों में एंट्री प्वाइंट बनाए जाएंगे। और वहां श्रद्धालुओं के पास आदि चेक किए जाएंगे। फिलहाल अल्मोड़ा जिले के लोग ही धाम के दर्शन कर सकेंगे। और जिलें के भक्तों को थोड़ा ओर इंतजार करना पड़ेंगा।

यह भी पढ़ेंः नैनीताल झीलों में सालों बाद देखा गया अद्भुत नजारा,पर्यटक कर देंगे इस दृश्य को Miss

यह भी पढ़ेंः पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटरों से चार संदिग्ध फरार,मचा हड़कंप,पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दामाद ने ससुर को जंगल में उतारा,हुई मौत

यह भी पढ़ेंः कृपया ध्यान दें,हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे फाटक रहेंगे बंद,जानिए वैकल्पिक मार्ग

pc-times Now

To Top