Uttarakhand News

अच्छी खबर: निर्धन छात्रों को ट्रेनिंग देंगे कैलाश खेर, ऋषिकेश में खोलेंगे एकेडमी

देहरादून:सूफी गायक कैलाश खेर अपना गुरुज्ञान उत्तराखण्ड के युवाओं को भी देंगे। दो दिवसीय प्रवास के लिए ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचे कैलाश खेर ने संगीत एकेडमी खोलने का ऐलान किया। इस एकेडमी में निर्धन बच्चों को संगीत की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कैलाश खेर से इस काम के लिए उत्तराखंड को चुनने की अपील की। कैलाश खेर की एकेडमी के लिए उन्हें परमार्थ निकेतन में जगह दी जाएगी। एक निजी मीडिया हाउस को कैलाश खेर ने बताया कि सबसे पहले ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी और छात्रों दिलचस्पी के अनुसार ही ऑफलाइन कक्षाओं का प्रबंध किया जाएगा।

शुक्रवार को परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर आयोजित मानस कथा में कैलाश खेर ने भाग लिया। उन्होंने संगीत से जल और पर्यावरण के लिए समाज को जागरूक करने की शपथ ली। इसके अलावा पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं भी दीं और निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रोत्साहित किया। गायक कैलाश खेर ने सपरिवार विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया और संगीत के माध्यम से समाज को जल और पर्यावरण के लिए जागरूक करने की शपथ ली।

इस मौके पर कथावाचक संत मुरलीधर महाराज ने मानस कथा में नारद के चरित्र का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा नारद तीनों लोकों में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। नारद उस समय के फोन, मोबाइल फोन और समाचार पत्र थे।उन्हीं के माध्यम से तीनों लोकों में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता था। इसलिए उन्हें सृष्टि का पहला पत्रकार माना गया है। कथा में एकादशी के महत्व पर चिदानंद मुनि ने बताया कि रिसर्च के अनुसार एकादशी का व्रत रखने से कैंसर जैसी बीमारी भी दूर रह सकती है।

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

To Top
Ad