Uttarakhand News

देहरादून में कश्मीरी छात्र-छात्राओं के फ़ोन हुए बंद, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून: जम्मू कश्मीर में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्यसभा वो गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को खत्म करने की घोषणा की। पूरे देश में इस मुद्दे पर चर्चा होने लगी है। तमाम राज्यों ने लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। वहीं देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है।

राजधानी में देहरादून में शिक्षा ले रहे कश्मीरी छात्रों के फ़ोन बंद हो गए हैं और फ़िलहाल उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस बारे में ज़िला प्रशासन ने कहा कि वह इंटेलिजेंस रिपोर्ट मंगवा रहा है और उसके आधार पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। देहरादून में बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और वहां की हलचल से यहां भी फर्क देखने को मिलता रहा है।

पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी निवासियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। देहरादून के ज़िलाधिकारी रविशंकर ने कहा कि अभी ज़िला प्रशासन ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, हालांकि इटेंलिजेंस से हालात पर रिपोर्ट मांगी गई है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि वह इस मामले पर नज़र रखे हुए हैं और इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि मौजूदा हालात को देखते हुए कश्मीर में इंटरनेट और फोन दोनों सेवाएं बंद हैं। ये भी हो सकता है कि जिन छात्रों के पास कश्मीर पंजीकृत नंबर हो केवल वो ही बंद हो।

राज्यसभा में आज धारा 370 को खत्म करने की घोषणा की गई। पिछले कुछ वक्त से कश्मीर हो रही हलचल के बीच इसके कयास लगाए जा रहे है थे कि सरकार कुछ बड़ा करने वाली है। इस फैसले के चलते राज्य में हालात बिगड़ने के मद्देनजर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित जम्मू-कश्मीर के कई प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार या फिर नजरबंद कर दिया गया है।

To Top
Ad