Uttarakhand News

भोले बाबा का आर्शीवाद लेने के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री

हल्द्वानी: देश के विख्यात धामों में से एक जागेश्वर धाम में सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं का आना जारी है। रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचे। जागेश्वर धाम में रविवार का दिन होने के चलते सुबह से ही वाहनों की लंबी लाइन आरतोला से पहले ही लग गई। श्रद्धालुओं को भगवान भोले के दर्शन करने के लिए इंतजार करना पड़ा। रविवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी जागेश्वर धाम अपने परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार के साथ पूजा की।

मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान भट्ट ने जानकारी दी उपमुख्यमंत्री ने परिवार के साथ महामृत्युंजय का जाप करवाया। इसके अलावा सोमवार को उनके परिवार द्वारा मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन कराया जा रहा है। बता दें कि सावन महीने में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा के साथ परिसर में भंडारे का आयोजन भी कराते हैं।

रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा। परिसर के बाहर लगी सभी दुकानों में भीड़ देखने लायक थी। इस स्थिति को काबू में रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।जागेश्वर मंदिर के पास बने सांस्कृतिक मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किए गए। गोविंद सांस्कृतिक लोक कला मंच खाकरी रीठागाड़ के कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। 

To Top
Ad