Nainital-Haldwani News

अयोध्या फैसले के बाद विवादित पोस्ट ने पार्षद को पहुंचाया जेल

हल्द्वानी: अयोध्या मामले में सुप्रीन कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन ने राज्य की जनता को सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने हेतु चेतावनी दी गई थी। फैसला आने के बाद ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के पार्षद के पोस्ट ने उन्हें जेल पहुंचा दिया। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा के एक पार्षद ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाला। पुलिस को इस बारे में पता चला तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पार्षद को हिरासत में लिया गया और पुलिस पूछताछ की गई। इस बारे में जब बात राजनीतिक गलियारे में पहुंची तो पार्षद पर कानूनी कार्रवाई नहीं करने का दवाब भी पुलिस पर बनाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटी।  शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर पर फैसले को देखते हुए पुलिस सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही थी। पुलिस सोशल मीडिया सेल बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर रख रही थी।

खबर के मुताबिक भाजपा के शिवनगर वार्ड से पार्षद शिव कुमार गंगवार ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाल दी। यह भड़काऊ पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया। खुफिया विभाग और सोशल मीडिया सेल ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया। पार्षद शिव कुमार गंगवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ ट्रांजिट कैंप विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपी पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पार्षद से पूछताछ की जा रही है।

To Top