Uttarakhand News

Raiwala में मवेशियों को चुगाने ले गई महिला खुद बन गई गुलदार का शिकार

देहरादूनः Raiwala में मवेशी को खाना चुगाने ले गई महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया। मामले के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। महिला का नाम विमला रावत (65 वर्ष) पत्‍नी स्व सूरत सिंह रावत है। दो घंटे कॉम्बिग के बाद जंगल में महिला का शव मिला। वनकर्मियों ने फायरिंग कर गुलदार को वहां से खदेड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है।

बता दें कि विमला सुबह घर के पास ही जंगल में मवेशियों को खाना चुगाने ले गई थी। वह घर से कुछ दूर रेल ट्रैक के किनारे बैठ कर मवेशियों की निगरानी कर रही थी तबी पास की झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर जंगल की तरफ ले गया। कुछ देर बाद जब महिला घर वापस नही आई तो लोगों ने उसकी खोजबीन की। जब कोई सफलता हात नही लगी तो लोगों ने Raiwala के वनकर्मियों को इसकी जानकारी दी।

वनकर्मियों ने जब ग्रामीणों के साथ मिलकर महिला की खोजबीन की तो करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव जंगल से बरामद किया गया। लेकिन जब महिला मिली तो लोगों के होश उड़ गए क्योकिं गुलदार भी वहीं मौजूद था। इसके बाद वनकर्मियों ने फायरिंग करके गुलदार को वहां से भगाया। शव मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्‍पताल भिजवा दिया गया है। वहीं मामले के बाद मृतक के परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया है। वहीं ग्रामिणों का कहना है कि इलाके में बहुत समय से एक आदमखोर गुलदार लोगों का शिकार कर रहा है और छह साल में अब तक 27 लोगों को मार चुका है।

To Top
Ad