Uttarakhand News

ब्रेकिंग न्यूज: 31 मार्च तक उत्तराखंड लॉक डाउन

हल्द्वानी: कोरोना वायरस को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अहम फैसला लिया है। उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू जारी रहेगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश में लॉ़क डाउन घोषित कर  दिया है। पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक कर .ह फैसला लिया गया है। इस दौरान राज्य में आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी।  सुबह से ही उत्तराखंड में लॉक डाउन के कयास लगाए जा रहे थे। खुद सीएम रावत ने एक निजी टीवी चैनल से कहा था कि जनता की सुरक्षा को देखते हुए सरकार बड़े कदम उठा सकती है। उत्तराखंड से पहले कोरोना वायरस से निपटने के लिए राजस्थान और पंजाब सरकार ने भी 31 मार्च तक पूरे राज्य को बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने शाम पांच बजे सभी लोगों से अपनी बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाने की अपील की है। ये दरअसल उन लोगों के लिए हौसला अफजाई होगा जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं।

बता दें देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 354 हो गई है। देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है।सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 74 मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं।

To Top